लक्षिका साहू, रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई चल रही है. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि एजेंसियां जाँच कर रही है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें सजा मिलेगी.
यह भी पढ़ें : आबकारी घोटाला मामले में ACB-EOW का छापा, राज्य के 5 शहरों में दर्जन भर ठिकानों पर दबिश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि तिरंगा यात्रा का आयोजन हो रहा है. 14 को रायपुर में किया गया था, आज पंचायतों में आयोजन है. सेना को धन्यवाद देने हम अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे हैं.

बता दें कि आज सुबह से एसीबी-ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम सुकमा, तोंगपाल, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, अंबिकापुर और रायपुर में कुल पंद्रह ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर की जा रही यह कार्रवाई पांच महीने पहले ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें