Bihar News: भारत, पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बारे में अन्य देशों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. जिसको लेकर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन भारतीय सेना को लेकर भाजपा नेताओं के दिए गए विवादित बयानों पर सवाल खड़े किए हैं.
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “यह ठीक है कि सरकार सांसदों को भेज रही है, लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि हमारी भारतीय सेना का अपमान करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? देश मध्य प्रदेश के मंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है?
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बर्खास्तदगी और गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि यही बात अगर कोई विपक्ष का नेता कहा होता तो ये भाजपाई हाय तौबा मचाते. बीजेपी का ये कौन सा चेहरा है. इनके मंत्रियों ने राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति को रौंद दिया है.
केंद्र सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत प्रमुख साझेदार देशों में इस महीने के अंत में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी. जो पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत के संदेश को उन तक पहुंचाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar First Smart Tunnel : बिहार के पहले स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन आज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें