Lalu Yadav News: सीवान की एक विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक पुराने मामले में इश्तेहार जारी किया है. यह मामला 2011 में दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव से जुड़ा हुआ है, जिसमें राजद के उम्मीदवार परमेश्वर सिंह चुनावी मैदान में थे. उस समय लालू यादव पर आरोप लगा था कि उन्होंने धारा 144 लागू होने के बावजूद पांडेयपुर गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और बिना अनुमति लाउडस्पीकर का उपयोग किया, जो आदर्श आचार संहिता और ध्वनि विस्तारण यंत्र अधिनियम-9 का उल्लंघन था.
तत्कालीन सीओ ने दर्ज कराया था मामला
दरअसल वर्ष 2011 में दारौंदा उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म था. राजद प्रत्याशी परमेश्वर सिंह के समर्थन में लालू प्रसाद यादव सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे थे. आरोप है कि पांडेयपुर गांव में आयोजित एक चुनावी सभा में लालू यादव ने न केवल धारा 144 का उल्लंघन किया, बल्कि बिना प्रशासनिक अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग कर परमेश्वर सिंह के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे. उस समय तत्कालीन सर्किल ऑफिसर (सीओ) ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लालू यादव और परमेश्वर सिंह के खिलाफ दारौंदा थाने में ध्वनि विस्तारण यंत्र अधिनियम-9 के तहत मामला दर्ज कराया था.
लालू यादव के खिलाफ इश्तेहार जारी
इस मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया चलती रही. शुरुआत में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अदालत ने समन जारी किया, लेकिन उनके अदालत में उपस्थित न होने पर वारंट जारी किया गया. इसके बावजूद, राजद सुप्रीमो ने अदालत में हाजिरी नहीं दी. अंत में आज 17 मई (शनिवार) को सीवान की ACJM-1 MP-MLA विशेष अदालत ने लालू यादव के खिलाफ इश्तेहार जारी करने का आदेश दिया. इसका मतलब है कि कोर्ट उनके घर की कुर्की भी कर सकती है. यह इश्तेहार लालू यादव के पैतृक गांव, गोपालगंज जिले के फुलवरिया में चिपकाया जाएगा, ताकि उन्हें अदालत में पेश होने के लिए सूचित किया जा सके.
सह आरोपी परमेश्वर सिंह की हो चुकी है मौत
इस मामले में अब तक कई साल बीत चुके हैं और सह-आरोपी परमेश्वर सिंह का निधन हो चुका है. हालांकि, लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है. इश्तेहार जारी होने के बाद यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है. लालू यादव, जो पहले से ही नौकरी के बदले जमीन, चारा घोटाला समेत कई अन्य कानूनी मामलों का सामना कर चुके हैं. अब उनपर इस मामले में भी अदालत के समक्ष पेश होने का दबाव है.
ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि लालू यादव इस इश्तेहार के बाद क्या कदम उठाते हैं और क्या वह अदालत में पेश होते हैं. गौरतलब है कि लालू यादव हालही में दिल्ली एम्स से पटना लौटे हैं. एम्स में तबीयत खराब होने से वह लंबे समय तक भर्ती थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश ने जनता को दी बड़ी सौगात, मल्टी मॉडल हब और सबवे का किया उद्घाटन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें