सुशील खरे, रतलाम. मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विवादित बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. रतलाम जिले में कांग्रेस ने मंत्रियों के बयानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महिला नेत्रियों ने मंत्री विजय शाह की फोटो पर चूड़ियों की माला चढ़ाई. वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पोस्टर जलाकर विरोध जताया.

शनिवार को कांग्रेस ने शहर के शहीद चौक क्षेत्र में प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह अपने पद से इस्ताफा दें. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस्तीफा नहीं ले लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह के बाद विवादों में डिप्टी सीएम: सेना को बताया पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक, कांग्रेस ने किया चौतरफा हमला, जगदीश देवड़ा ने दी ये सफाई

मंत्री विजय ने दिया था ये बयान

दरअसल, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी.’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.’

इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने सेना को बताया PM मोदी के चरणों में नतमस्तक: कांग्रेस बोली- भाजपा की सेना के प्रति सोच आ रही सामने, अरुण यादव और सिंघार ने साधा निशाना

हाईकोर्ट ने दिए थे FIR के निर्देश

मंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई. कांग्रेस पार्टी ने चौतरफा हमला बोलते हुए इस्तीफे की मांग की. इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए. जबलपुर HC के जस्टिस अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें- विजय शाह ने इस्तीफा देने से किया साफ इनकार ! अभी मंत्री बने रहेंगे, पार्टी की ओर से भेजा गया था संदेश

डिप्टी सीएम जगदीश ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक हैं.’ डिप्टी सीएम जगदीश ने कहा कि ‘इसके लिए हमें प्रधानमंत्री जितनी तारीफ की जाए कम है.’ इस दौरान उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने के लिए उपस्थित लोगों से तालियां भी बजवाई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H