अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में स्थित महाकाल थाने के हेड कॉन्स्टेबल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। आज शनिवार को घर पर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आज सुबह घर में बिगड़ी थी तबीयत
बताया जा रहा है कि 49 वर्षीय प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह रघुवंशी आज शनिवार सुबह पुलिस लाइन उनके घर पर ही थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। हार्ट अटैक के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
28 साल पूरा हो चुका था कार्यकाल
घटना की जानकारी मिलते ही थाना परिसर और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। गुना निवासी देवेन्द्र रघुवंशी प्रधान आरक्षक उज्जैन के महाकाल थाना में सेवा दे रहे थे। और उनका पुलिस विभाग में 28 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था ।
अधिकारियों ने दिया मदद का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें