अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई. इस बीच डॉक्टर ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जबकि मारपीट में घायल चिकित्सक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दरअसल, यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र की है. जिला अस्पताल में पदस्थ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशलेंद्र द्विवेदी शुक्रवार देर रात ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह ITI के समीप अपने निवास के पास पहुंचे, वहां रात्रि गश्त कर रही सोहागपुर पुलिस टीम ने उन्हें रोक लिया और देर रात बाहर रहने का कारण पूछा. इसी बात को लेकर कहासुनी हो हुई. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच डॉक्टर ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड की युवती ने ग्वालियर में किया सुसाइड: किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस  

कमिश्नर और आईजी से कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में आक्रोश है. जबकि अन्य डॉक्टरों का कहना है कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती, तो वे हड़ताल करने को विवश होंगे. शनिवार को डॉक्टरों ने कमिश्नर और आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो को साक्ष्य के तौर पर संज्ञान में लिया गया है.

मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित का आरोप

डॉक्टर कौशलेंद्र द्विवेदी का कहना है कि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. उन्होंने पुलिस को यह बताया, तो पुलिसकर्मी उल्टा उनके साथ अभद्रता करने लगे और फिर बेवजह मारपीट पर उतर आए. डॉक्टर का आरोप है कि थाने में भी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की गुंडागर्दी: जिला महामंत्री ने दुकानदार को पीटा, मारपीट की घटना CCTV में कैद 

डॉक्टर

एसपी ने कही ये बात

इस मामले में एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर से सिर्फ देर रात सड़क पर खड़े होने का कारण पूछा था. जिस पर कथित रूप से डॉक्टर ने अभद्रता की और फिर हाथापाई हो गई. उन्होंने स्वीकार किया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट संभव है. हालांकि, अभी तक डॉक्टर की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. लेकिन जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- क्लिनिक में गंदा काम, झोलाछाप डॉक्टर ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म 

इस घटना ने आमजन के मन में कई सवाल खड़े कर दिए है. क्या अब रात में ड्यूटी कर लौटने वाला डॉक्टर भी संदिग्ध माना जाएगा? क्या पुलिस का पूछताछ करने का तरीका अब डंडों और थप्पड़ों में बदल गया है? यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वर्दी और सेवा के बीच की रेखा धुंधली होती जा रही है. अब देखना इस मामले में क्या एक्शन लिया जाता है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H