Cannes 2025: खोए कपड़ों से भरे 4 बैग, फिर सफेद गाउन पहन मारी धांसू एंट्री

अगर आप कान्स की रेड कार्पेट पर अपना स्टाइल दिखाने जाए, लेकिन वहां जाकर कपड़े ही खो जाए तो, इससे बुरा क्या ही होगा

दिल्ली की लड़की के साथ ऐसा ही हुआ, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारी और बाद में नियमों को तोड़ते हुए अपना जादू चला दिला

हम प्लस साइज मॉडल और फैशन इंफ्लुएंसर साक्षी सिंधवानी की बात कर रहे हैं

काफी मशक्कत के बाद उन्हें खोए हुए बैग वापस मिले और वह सफेद गाउन पहन अपना जादू चलाने के लिए रेड हो गईं

साक्षी ने कान्स के कपड़ों के लिए रखे नए नियम को न मानते हुए अपने पहले लुक के लिए बड़े-से बॉल गाउन को चुना, जिसे गौरी और नैनिका ने कस्टम करके उनके लिए डिजाइन किया

वह अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना चाहती थीं इसलिए उन्हें ब्यूटीफुल तरीके से उभारा गया। वहीं, पेट और कॉलर बोन को भी हाइलाइट किया

हसीना ने अपने लुक को स्वारोवस्की की स्टनिंग जूलरी के साथ स्टाइल किया, जहां उनके इयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट की चमक देखते ही बनी

दुनिया में सिर्फ इस बल्लेबाज ने बनाए हैं 1 गेंद पर 17 रन…