नई दिल्ली. ऑटो पार्ट्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Belrise Industries Ltd) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. यह इश्यू 21 मई 2025 से आम निवेशकों के लिए खुलेगा और इसकी अंतिम तिथि 23 मई तय की गई है. वहीं, एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 20 मई को खुलेगा.

इश्यू का आकार और प्राइस बैंड

कंपनी ने इस सार्वजनिक पेशकश का कुल आकार 2,150 करोड़ रुपये तय किया है. इसमें प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर रखा गया है. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं होगा. इसके तहत 23.89 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

कर्ज निपटान में होगा फंड का इस्तेमाल

बेलराइज इस IPO से जुटाई गई राशि में से 1,618.1 करोड़ रुपये अपने पुराने कर्ज चुकाने में लगाएगी. कंपनी पर मार्च 2025 तक 2,904.5 करोड़ रुपये का कुल कर्ज था, जिसमें नॉन-फंड बेस्ड लोन और बकाया ब्याज भी शामिल हैं.

निवेशकों के लिए अलॉटमेंट विवरण

इस इश्यू में:

  • 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है,
  • 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रखा गया है, और
  • 35% रिटेल निवेशकों के हिस्से आएगा.

निवेशकों को कम से कम 166 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा और इसके बाद उसी के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है.

वित्तीय प्रदर्शन पर नजर

दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 17.5% घटकर ₹245.5 करोड़ रह गया है. हालांकि, राजस्व में 0.9% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिससे कंपनी की कुल आय ₹6,013.4 करोड़ पर पहुंची.

ग्राहकों की प्रभावशाली सूची

बेलराइज इंडस्ट्रीज़ देश की बड़ी वाहन कंपनियों की OEM सप्लायर है. इसके ग्राहकों में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रॉयल एनफील्ड, होंडा, VE कमर्शियल व्हीकल्स और जगुआर लैंड रोवर जैसी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी टू-व्हीलर से लेकर कमर्शियल और एग्रीकल्चर वाहनों तक के लिए सेफ्टी और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है.

लिस्टिंग और अन्य जानकारियां

इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं — एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, और SBI कैपिटल मार्केट्स. वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

शेयरों का अलॉटमेंट 26 मई तक पूरा हो सकता है और इनकी लिस्टिंग NSE और BSE पर 28 मई 2025 को संभावित है.