लखनऊ. बीते दिनों राजधानी में एक चलती बस में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. अब इस मामले की जांच रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बड़ी लापरवाही पाई गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस का इमरजेंसी गेट खराब था. सीटों के बीच की जगह भी संकरी थी. जांच में ये भी पाया गया कि यात्री अपने साथ सिलेंडर लेकर यात्रा कर रहे थे. इतना ही नहीं बस में अग्निशमन यंत्र भी नहीं था. 21 बिंदु पर तैयार की गई ये रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को सौंप दी गई है. RTO प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने जांच कर ये बनाई रिपोर्ट बनाई है.

बता दें कि गुरुवार को राजधानी लखनऊ में एक चलती बस में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग इतनी खतरनाक थी कि 1 किलोमीटर तक उसकी लपटें दिख रही थी. ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. स्लीपर बस बिहार से राजधानी दिल्ली जा रही थी.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने बरपाया कहरः ट्रक और ई-रिक्शा के बीच भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल

हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे. जब बसे से धुआं निकलने लगी तो उनकी आंख खुली. फिर अफरा तफरा मच गई. ड्राइवर कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया. ड्राइवर और कंडक्टर शीशा तोड़ा और कूदकर अपनी जान बचाई.