टिहरी. एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी. हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं घटना में कार सवार एक युवक घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- धर्मनगरी में कुकर्मः खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचा परिवार, फिर कर्मचारी ने 5 साल की बच्ची से मिटाई हवस की भूख
बता दें कि घटना घनसाली भिलंगना ब्लॉक के अंथवाल गांव के पास घटी है. जहां 2 सगे भाई और एक अन्य युवक कार से कही जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी. हादसा होता देख राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी से ज्यादा शराब जरूरी है! टिकट के पैसों से दारू पी गया पति, पत्नी ने डांटा तो…
अस्पताल ले जाते वक्त दोनों भाई रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल की मौत हो गई. वहीं घायल का डॉक्टरों ने इलाज कर श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें