कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में मात्र 10 रुपए की सिगरेट नहीं देने पर छह बदमाशों ने तोड़फोड़ कर अवैध हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तोड़फोड़ और फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के देवनारायण मार्केट की है। बदमाश के दुकनदार पर 250 रुपए पहले से उधार थे। जब सिगरेट के 10 रुपए मांगे तो वह नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ वापस आकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने 6 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जबरदस्ती काउंटर से सिगरेट उठाने लगा
दरसअल देवनारायण मार्केट में सुरजीत मावई की किराना की दुकान है। जहां बदमाश छोटू भदौरिया अपने छह अन्य साथियों के साथ बाइक पर पहुंचा। छोटू भदौरिया ने सिगरेट मांगी। जब दुकानदार ने उससे पहले की उधारी के 250 रुपए मांगे। जिसे लेकर छोटू ने बाद में देने के लिए कहा, लेकिन दुकान मालिक सुरजीत मावई ने सिगरेट के 10 रुपए नगद देने के लिए कहा।जिसके बाद बदमाश ने रौब झाड़ते हुए जबरदस्ती काउंटर से सिगरेट उठाने लगा। इस पर दुकानदार सुरजीत का छोटू से विवाद हो गया।
देर रात 11 बजे पहुंचे और फायरिंग कर दी
उसके बाद छोटू वहां से चला गया। फिर उसी दिन देर रात लगभग 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य भदौरिया, अमन सिंह और 3 अज्ञात युवक दो बाइकों से दुकान के सामने पहुंचे। जहां गाली गलौज कर कट्टे से गोलियां चलाना शुरु कर दी। हमलावरों में 4-5 युवकों पर हथियार थे। हमलावरों की गोलियां गोविंद किराना स्टोर की दीवार, दुकान के अंदर रखी फ्रीज और पास में फौजी ढाबा की दुकान की दीवार में लगी और तोड़फोड़ भी कर दी। इस दौरान दुकानदार ने छिपकर और कुछ लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
6 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
हमला करने के वाले बदमाश किराना स्टोर संचालक और अन्य दुकानदारों को धमकी देते हुए भाग निकले। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो बदमाशों की करतूत कमरे में नजर आई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 6 बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें