कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में एक बार फिर अंबेडकर मूर्ति को लेकर विवाद हो गया। हाईकोर्ट के बाहर वकीलों और बाहरी लोगों के बीच झड़प हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर कुछ समर्थक कोर्ट के बाहर एकजुट हो गए। इस दौरान विरोध कर रहे वकीलों के साथ उनकी बहस हो गई। जब तक मौके पर मौजूद पुलिस कुछ समझ पाती, देखते ही देखते उनके बीच बहस होने लगी जो झड़प में बदल गया। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और बेल्ट बरसाए गए। आनन-फानन में मौके पर अतिरिक्त फोर्स को बुलाकर दोनों पक्षों को अलग किया गया।
इसे भी पढ़ें- ग्वालियर HC में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर गहराया विवाद: आमने-सामने आया वकील पक्ष, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बता दें कि हाईकोर्ट परिसर के अंदर वकीलों का एक गुट बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए बुधवार को पहुंच गया था। जिसका बार एसोसिएशन ने विरोध दर्ज कराया था। उनका कहना है कि बिल्डिंग कमेटी ने मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी है। साथ ही मध्य प्रदेश शासन के जरिए पीडब्ल्यूडी विभाग को भी मूर्ति लगाने से जुड़े कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में हाईकोर्ट परिसर के अंदर अवैधानिक तरीके से मूर्ति लगाना गलत है। बार एसोसिएशन के जरिये मूर्ति स्थापना वाली जगह पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लगा दिया गया।
इसे भी पढ़ें- MP के डिप्टी CM देवड़ा का विरोध: बंगले पर कालिख पोतने पहुंचे कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
बुधवार को बने तनाव के माहौल के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शनिवार को आकर दोनों पक्षों से चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लेना तय किया था। लेकिन आज निर्देश मिले कि 19 नवंबर की तारीख को चर्चा की जाएगी। ऐसी स्थिति में हाईकोर्ट के अंदर अंबेडकर मूर्ति स्थापना की मांग करने वाले कुछ बाहरी लोग कोर्ट के बाहर जुट गए, जिसको लेकर वकीलों ने विरोध दर्ज कराया।
फिलहाल दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस में मारपीट और झगड़े से जुड़ी हुई कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों से जुड़ा हुआ विवाद है। शिकायत के आधार पर जांच के साथ कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें