कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश में नशे के सौदागरों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है. इस बीच ग्वालियर शहर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा की तस्करी कर रहे कार सवार दो युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने कार और गांजा जब्त कर लिया है और पूछताछ में जुट गई है.
दरअसल, सिरोल इलाके में SP के निर्देश पर चैकिंग पॉइंट लगाया गया था. इसी दौरान एक नीली रंग की कार को सामने आता देखा गया. पुलिस चेकिंग को देख ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया. गाड़ी में ड्राइवर सहित दो युवक सवार थे. तलाशी लेने पर बड़े थैले में 8 किलो 100 ग्राम गांजा मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- 10 रुपए की सिगरेट नहीं देने पर चली गोलियांः दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
इस मामले में पुलिस ने डबरा निवासी सुनील शर्मा और भितरवार के रहने वाले रंजीत सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्करों के पास ने 3 मोबाइल कार सहित 10 लाख का माल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 NDPS act में मामला दर्ज कर लिया है और रिमांड ली गई है. बदमाशों से पूछताछ की जाएगी कि गांजा कहां से लाए थे और कहां खपाने की तैयारी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- मौत की दवाईः दांत दर्द की दवा मांगने पर मेडिकल स्टोर्स संचालक ने दे दी दूसरी गोली, दवा खाते ही हो गई मौत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें