अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश में पुलिस लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अभियान चलाकर इन्हें जब्त कर चालानी कार्रवाई की जाती है. लेकिन उज्जैन में पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ने वालों को अनोखी सजा दी है. पुलिस ने युवकों को बाइक के पास बैठाकर तेज आवाज सुनाकर यह अहसास कराया कि सड़क पर वाहन चला रहे लोगों को इसे सुनने पर कितनी तकलीफ होती है.

दरअसल, माधवनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो युवक बुलेट से पटाखे फोड़ते पकड़े गए. इसके बाद उन्हें अपनी भारी गाड़ी को पैदल थाने तक ले जाना पड़ा. फिर उन्हें साइलेंसर के पास बैठाकर तेज आवाज सुनने को कहा गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों बुलेट को जब्त कर ली है.

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को घुमाने चोरी की 3 बाइक, नाबालिग युवक ने इश्क में कर दिया कांड, सिर्फ इन गाड़ियों को बनाता था निशाना

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान कोठी रोड से तेज आवाज में पटाखे फोड़ते हुए मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट चलाने वाले युवकों को पकड़ा गया. चालकों के पास गाड़ी के कागज, नंबर प्लेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे. इसलिए बुलेट को जब्त कर लिया गया और मोटर यान चेकिंग का पंचनामा बनाया गया.

इसे भी पढ़ें- डॉक्टर और पुलिसकर्मियों में मारपीटः नाइट ड्यूटी कर लौट रहे चिकित्सक की कर दी पिटाई, VIDEO VIRAL

गौरतलब है कि कुछ युवक धौंस जमाने के लिए बुलेट की साइलेंसर को मॉडिफाइड कर लेते हैं और सड़कों पर पटाखे फोड़ते हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में पुलिस ने अभियान चलाकर ऐसे बाइकों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H