Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पिछले एक सप्ताह से खड़ा अमेरिकी वायुसेना (USAF) का भारी-भरकम C-17 ग्लोबमास्टर विमान रहस्य और चर्चा का विषय बना हुआ था। स्थानीय लोगों और यात्रियों के बीच इस विमान की मौजूदगी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है। भारतीय वायुसेना (IAF) ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी है।

तकनीकी खराबी के कारण जयपुर में किया गया था लैंड
भारतीय वायुसेना ने बताया कि अमेरिकी वायुसेना के इस मालवाहक विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उसे जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया और वहीं अस्थायी रूप से खड़ा रखा गया। विमान की मरम्मत में कुछ समय लगने के कारण यह कई दिनों तक वहीं रहा।
संयुक्त प्रयास से हुई मरम्मत
IAF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से जानकारी दी कि इस विमान की मरम्मत भारतीय और अमेरिकी वायुसेना के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस कार्य के लिए विशेष उपकरण और तकनीकी सामग्री को मंगवाया गया, जिसकी सहायता से विमान को फिर से परिचालन योग्य स्थिति में लाया गया।
अब उड़ान भरने को तैयार
भारतीय वायुसेना के अनुसार, अब C-17 ग्लोबमास्टर की मरम्मत पूरी हो चुकी है और यह विमान उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। IAF की तकनीकी सहायता और समन्वय की अमेरिका द्वारा भी सराहना की गई है।
पढ़ें ये खबरें
- इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त
- मौत का मकानः अचानक भर-भराकर गिरी घर की दीवार, 1 साल की मासूम की गई जान, 2 गंभीर घायल
- राजधानी को मिलेगा नया स्वरूप: कल CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमिपूजन
- कॉल हिस्ट्री में छिपी है RPF आरक्षक रमा के सुसाइड का राज!
- मांगा लिफ्ट, मिली मौत: एंबुलेंस की खिड़की में सिर रखकर लेटा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़े परखच्चे