एलन मस्‍क ने अपना नाम बदलकर रखा ‘केकियस मैक्सिमस’, क्‍या है इसका मतलब?

एलन मस्‍क ने एक्‍स पर प्रोफाइल में नाम बदलकर केकियस मैक्सिमस रख लिया

हाल ही में उनकी प्रोफाइल फोटो पर मस्‍क का नाम गोर्कलोन रस्ट था, मस्‍क ने प्रोफाइल फोटो को भी चेंज किया है

एक्‍स पर अपना नाम बदलने के अलावा मस्‍क ने प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर लिया है, फोटो में वह कवच वगैरह पहने हुए दिख रहे हैं, जैसे किसी जंग के लिए रवाना होने वाले हैं

फोटो में उन्‍होंने खुद को केकियस मैक्सिमस का सम्राट बताया है.

केकियस मैक्सिमस एक क्र‍िप्‍टोकरेंसी है, जब से एलन मस्‍क ने उसे प्रचारित किया है, क्र‍िप्‍टोकरेंसी की कीमत बढ़ गई है

बीते 24 घंटे में इसके ट्रेडिंग वॉल्‍यूम में 72 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है

मैक्सिमस एक लैटिन शब्‍द है जिसका मतलब होता है सबसे बड़ा

ऑपरेशन सिंदूर…पीएम मोदी ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी