चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी के कॉल सेंटर पर दबिश दी और तीन शातिर को धर दबोचा. मौके से 16 मोबाइल, सिम कार्ड, दो लैपटॉप, हार्ड डिस्क और दो वाईफाई राउटर, चार रजिस्टर सहित 300 पेज का डाटा जब्त किया गया है. आरोपी मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे थे.
इस मामले में डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी प्रदीप बंसल ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी. फरियादी के मुताबिक, उन्हें धनलक्ष्मी सिक्योरिटी एडवाइजरी कंपनी से कॉल आया था और MCX शेयर पर इन्वेस्ट करने पर मोटा मुनाफे की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने 10 हजार रुपये इन्वेस्ट कर दिए. लेकिन उन्हें कोई मुनाफा नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन में बम की अफवाह से रेलवे में हड़कंप: कामायनी एक्सप्रेस को खडंवा स्टेशन पर रोककर डॉग स्क्वायड ने की सर्चिंग, सवा घंटे दहशत में रहे यात्री
फर्जी वेबसाइट के जरिए इन्वेस्टमेंट
शनिवार को क्राइम ब्रांच टीम ने ट्रेसर आइलैंड के सामने क्लासिक सेंटर के फोर्थ फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 402 पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से सचिन, आलोक कुमार सिंह और तुषार उर्फ राघव को धर दबोचा. पूछताछ में शातिरों ने बताया कि फरियादी को मुनाफे का लालच देकर फर्जी डीमैट अकाउंट खुलवाया था. फिर आईडी पासवर्ड देकर फर्जी वेबसाइट के जरिए 10 हजार इन्वेस्ट करवाया था.
इसे भी पढ़ें- 10 रुपए की सिगरेट नहीं देने पर चली गोलियांः दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
फरियादी को ऐप में 1 लाख रुपये का प्रॉफिट दिखाया था. विड्रॉल के दौरान 1 लाख और इन्वेस्ट करने को कहा गया. तब जाकर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ. जब उसने अपने 10 हजार वापस मांग तो आरोपियों ने उसकी आईडी डिलीट कर दी. फिलहाल, पुलिस पकड़ गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें