आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश में इन दिनों अजीबो-गरीब बयानबाजी का दौर चल रहा है। कभी मंत्री कर्नल सोफिया को ‘आतंकियों की बहन’ बताकर सेना के शौर्य का मखौल उड़ाता है। तो कभी डिप्टी सीएम पीएम मोदी के सामने सेना को नतमस्तक बताते हैं। वहीं अब एक और भाजपा नेता के सीजफायर पर दिए बयान से हड़कंप मच गया है।
ये क्या कह गए BJP सांसद ? फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, आतंकवादियों को कहा ‘हमारे’, VIDEO वायरल
दरअसल, रीवा जिला के मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने दावा किया है कि भारत ने यूनाइटेड नेशन के आदेश के चलते सीजफायर किया है। वह तिरंगा यात्रा के बाद भरे मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कह दिया कि यूनाइटेड नेशन (UN) के आदेश के बाद सीजफायर हुआ।
FIR के बाद मंत्री विजय शाह हुए अंडरग्राउंड: भोपाल और खंडवा निवास पर पसरा सन्नाटा, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
बीजेपी विधायक ने कहा, “नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। पाकिस्तान समाप्त कर दिया जाता अगर कहीं यूनाइटेड नेशन के द्वारा सीजफायर का हम लोगों को आदेश न आता।” हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह US कहना चाह रहे थे, लेकिन गलती से UN निकल गया।
बुरे फंसे मंत्री विजय शाह: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था ‘आतंकवादियों की बहन’
भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का यह बयान तब सामने आया है जब 3 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी अपने बयान में यह कह चुके हैं कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता। भारत जवाब देना जानता है। अब अपने इस बयान से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही सरकार और पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने किया भारतीय सेना का अपमान, कहा- ‘देश की सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक’
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उनकी मध्यस्थता की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग खत्म हुई थी। हालांकि, भारत ने इसे खारिज कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें