BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 16 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम नीतीश ने पटना वासियों को दी बड़ी सौगात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ पटना स्टेशन क्षेत्र और GPO में मल्टी मॉडल हब पार्किंग और पैदल यात्री सब-वे प्रवेश बिंदु का उद्घाटन किया. जंक्शन क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या रहती है. ऐसे में मल्टी मॉडल हब के बनने से यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन की व्यवस्था मिलेगी. मल्टी मॉडल हब पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जताई. पढ़ें पूरी खबर….

राजद सांसद ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान

जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी का कोई माई, कोई भाई, कोई बाप नहीं है. वह देश को भिखमंगा बनाना चाहते हैं. वह सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए काम करते हैं, वह है अडानी. जिनके, साथ वह देश पर कब्जा करना चाहते हैं. वहीं, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि,  इस बार चुनाव में ऐसी शिकस्त मिलेगी कि वह बिहार आना छोड़ देंगे. पढ़ें पूरी खबर…

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी कर बुरे फंसे मंत्री विजय शाह

कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. उनके बयान के बाद जहां एमपी में प्रदर्शन लगातार जारी है. दूसरी ओर अब बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया है. इस मामले को सुनवाई 26 मई को होगी.

जनसुराज में शामिल होंगे आरसीपी सिंह!

बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक बिहार की राजनीति में बड़ा चेहरा माने जाने वाले आरसीपी सिंह प्रशांत किशोर के साथ जा सकते हैं. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. इससे पहले वह बीजेपी और जदयू में रह चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर….

सोन नदी में डूबने से बाप-बेटे और भतीजे की मौत

सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां, सोन नदि में डूबने से बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां, अंतिम संस्कार के बाद नहाने के दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद गोताखोरों ने एक शव को बाहर निकाल लिया. बाकि की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर…

राजद के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज शनिवार (17 मई) को आयोजित मिलन समारोह में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. इसके अलावा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला प्रभारी हरिवंश पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव सहित कई नेता और समाजसेवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. पढ़ें पूरी खबर…

लालू यादव के घर की होगी कुर्की

सीवान की एक विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक पुराने मामले में इश्तेहार जारी किया है. यह मामला 2011 में दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव से जुड़ा हुआ है. लालू यादव पर धारा 144 लागू होने के बावजूद एक चुनावी सभा को संबोधित करने और बिना अनुमति लाउडस्पीकर का उपयोग करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर….

कटिहार में नाबालिग के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप

कटिहार में नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मनिहारी थाना क्षेत्र के इस मामले पर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता गांव के पास खेत में घास काटने के लिए गई थी. इसी दौरान वहां चारों आरोपी पहुंचते हैं और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद वहां से फरार हो जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर….

ससुर ने चचेरी बहू को बनाया अपनी हवस का शिकार

बगहा के नरकटियागंज से ससुर और बहू के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां, एक वीडियो से ब्लैक मेल कर नगर के वार्ड नंबर आठ के पार्षद सर्वेश वर्मा ने एक महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता रिश्ते में वार्ड पार्षद की चचेरी बहु लगती है. पढ़ें पूरी खबर…

गया में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

बिहार के गया जिले में अपराधियों ने एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने आज शनिवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें-  दुखद: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, अस्पताल के बाहर ई- रिक्शा में महिला को हुआ प्रसव