रायपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और उनकी पूरी टीम चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने में जुटी हुई हैं. निर्वाचन से संबंधित हर समस्या का तुरंत निदान खोजने के लिए सक्रियता दिखाई जा रही है.
कार्यालय में लोक सभा निर्वाचन के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ राज्य के 7 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे निर्वाचन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तगड़े मॉनिटरिंग सेल स्थापित किए गए हैं इसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल, सोशल मीडिया सेल ,कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं वहीं 3200 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू इन निगरानी कक्षोँ के माध्यम से पल पल की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं.
लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और उनकी पूरी टीम समर्पित दिख रही है.