शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सेना को लेकर विवादित टिप्पणी का मामला सुर्ख़ियों में है। बीजेपी नेताओं के बयान पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रही है। लेकिन इस बीच कांग्रेस विधायक का एक वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दल खुद सवालों के घेरे में आ गया है। 

बुरे फंसे मंत्री विजय शाह: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था ‘आतंकवादियों की बहन’

दरअसल, भाजपा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वह राष्ट्रगीत के समय शांत खड़े हैं। इस पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सवाल करते हुए कहा, “आरिफ और कांग्रेस को राष्ट्रगीत से इतनी नफरत क्यों? यही है कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा?”

MP में गजब बयानबाजी चल रही है! भारत-पाक युद्धविराम पर एक और BJP विधायक का आया अजब बयान, कहा- यूनाइटेड नेशन के आदेश पर हुआ सीजफायर

आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने बंगले पर सेना के सम्‍मान में दिखावे का एक कार्यक्रम तो आयोजित किया, लेकिन जब “वंदे मातरम्” की आवाज उनके कानों तक गूंजी तो उनकी बोलती ही बंद हो गई। आरिफ मसूद की जुबान पर देश नहीं, तुष्टिकरण बैठा था। क्या जीतू पटवारी और कांग्रेस पार्टी इस दिखावे पर जवाब देंगे?”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H