बदायूं. शिवपाल यादव के बेटे और सपा सांसद आदित्य यादव ने एक सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने अपनी सरकार के कारनामों की पोल खोलकर रख दी. आदित्य यादव ने कहा, सपा सरकार में चोरी से बिजली कटिया डालने पर भी अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पाते थे.
इसे भी पढ़ें- ‘सबको दो-दो मुट्ठी चावल लाना है’, सरकारी अधिकारी ने कर्मचारियों को जारी किया अजीबोगरीब आदेश, जानिए क्या है पूरा माजरा…
आगे आदित्य यादव ने कहा विकास केवल सपा के ही सरकार में हुआ है. बिजली कनेक्शन को लेकर सपा सरकार में दबाव नहीं था. अधिकारी कार्रवाई तो दूर गांव की तरफ देखने तक की हिम्मत नहीं कर पाते थे. सपा कार्यकर्ताओं का थाने में थानेदार खड़े होकर स्वागत किया करते थे.
इसे भी पढ़ें- बस यही दिन देखना रह गया था…ससुर पर दिल हार बैठी 3 बच्चों की मां, पति को छोड़कर हुई रफूचक्कर, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
आगे आदित्य यादव ने कहा, वर्तमान में लोग थाने में जाने से डरते हैं. शिकायत करने वालों को उल्टा एफआईआर और जुर्माने का सामना करना पड़ता है. बीजेपी चुनाव में डबल इंजन सरकार का दावा करती है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें