प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज का मौसम मिलाजुला हो सकता है. यानी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है तो कहीं पर तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है. विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. तो वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

CG Weather

पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 19 से 23 मई तक प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. विभाग के मुताबिक फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा और उसके आसपास के इलाकों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इन जिलों चल सकती है तेज हवाएं

इधर मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना भी जताई गई है.
इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.