Bihar News: भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लोगों को अब राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है. आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की घटनाएं रिकॉर्ड की जाएंगी. इसे देखते हुए अगले एक सप्ताह तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गरज-चमक की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है. इस दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.
गर्मी से मिलेगी राहत
इसकी शुरुआत शनिवार से हो भी गई. दिनभर आंशिक बादल और जमुई, नवादा, पश्चिम चंपारण सहित कई जिलों में बारिश भी हुई. अब पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया सहित पूरे बिहार के कई जिलों में अगले एक सप्ताह तक मौसम बारिश वाला रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
आपके जिले का मौसम
आज यानी 18 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार, जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 50-60 किमी/घंटा तक चलने का अनुमान है. साथ में बारिश भी होगी. इसीलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर और पूर्णिया जिलों में भारी वर्षा हो सकती है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें