India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर का आज अंतिम दिन है। 14 मई की बातचीत में संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी। ऐसे में लोगों के मन में ये चल रहा कि क्या सीजफायर खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच फुर से बॉर्डर पर संघर्ष शुरू हो सकते है? क्या पाकिस्तान पर भारत फिर कोई ऑपरेशन लॉन्च कर सकता है? इन्हीं सवालों के जवाब यहां जानने की कोशिश करते हैंः-
बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच पहलगाम हमले और 9 आतंकी ठिकानों की जवाबी कार्रवाई के बाद हुए सीजफायर समझौते का आज आखिरी दिन है। 14 मई की बातचीत में संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी। सूत्रों के मुताबिक, 19 मई को एक बार फिर से DGMO की बातचीत हो सकती है, जिसके बाद ही ये साफ हो सकता है कि आगे दोनों देशो के बीच सीजफायर जारी रहेगा या नहीं। हालांकि बैठक को लेकर कुछ भी तय नहीं है।
भारत पर लगाया उकसावे का आरोप
इधर पाक के डिप्टी पीएम इशाक डार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सिंधु जल संधि विवाद का समाधान नहीं हुआ, तो संघर्षविराम समझौता खतरे में पड़ सकता है। आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के फैसले को उकसावा बताया और कहा कि यदि इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ, तो इसे Act Of War माना जा सकता है।
आतंकवाद के मसले पर विश्व के स्तर पर पाकिस्तान बेनकाब हो गया है ऐसे में उसकी छवि को लेकर दबाव बन रहे हैं। रणनीतिक कदम उठाते हुए उसने अचानक सीजफायर की घोषणा भी की। इस फैसले से यह भी संकेत मिलता है कि पाकिस्तान फिलहाल एक और खुली लड़ाई से बचना चाहता है। खासकर ऐसे समय में जब उसकी आंतरिक स्थिति भी डावांडोल ही बनी हुई है।
अब आज शाम तक सीजफायर पर आगे की रणनीति बन सकती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सीजफायर खत्म होते ही दोनों देश एक दूसरे पर तोपों की बरसात करने लगेंगे। पाकिस्तान की मौजूदा हालत तो यही कहती है कि भिखमंगा पाकिस्तान दुनिया में बेनकाब हो गया है। ऐसे में कोई भी कार्रवाई से बचेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक