शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। एमपी पीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित हो गई है। एमपी पीएससी ने 9 जून को होने वाली राज्य सेवा प्रमुख परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा की तिथि आगामी दिनों में फिर से घोषित की जाएगी।

18 मई महाकाल भस्म आरती: भांग-चंदन, आभूषण और पुष्प अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल हाईकोर्ट में प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट का मामला निलंबित होने के कारण आयोग ने यह फैसला लिया है। परीक्षा की अगली तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। मुख्य परीक्षा के लिए 4694 उम्मीदवारों को चुना गया था, इसमें से 3866 उम्मीदवार मुख्य मेरिट लिस्ट में से और 828 प्रोविजन सूची में से थे। ऐसे उम्मीदवारों को फिलहाल निराशा ही हाथ लगी है।

MP Weather Update: भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां चलेगी लू, जानें कैसा रहेगा आज का

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H