अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर जिले के इछावर के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और मृतक का शव पीएम के लिए भिजवाया। हत्या की वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बड़ी खबरः पीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित, हाईकोर्ट के कारण आयोग ने लिया फैसला

दरअसल मामला इछावर थाना क्षेत्र के रामदासी गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक महेश मालवीय पिता राम चरण उम्र 45 वर्ष निवासी रामदासी का जमीन विवाद आरोपी पर्वत मोगिया से काफी समय से चल रहा था। इसी के चलते आरोपी पर्वत मोगिया अपने बेटे रामनिवास और एक रिश्तेदार के साथ धारदार हथियार लेकर मृतक के घर पहुंचे और हथियारों से जमकर मारपीट की, जिससे मौके पर ही महेश मालवीय की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल है
फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग जगह दबिश दे रही है। घटनास्थल पर एसडीओपी दीपक कपूर व थाना प्रभारी बृजेश कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे।

18 मई महाकाल भस्म आरती: भांग-चंदन, आभूषण और पुष्प अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H