![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनोज यादव, कोरबा- विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत ने आज अपने गृहग्राम सारागांव में परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद महंत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है. हम सभी सीटें जीत रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता भारी संख्या में घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करे.
डॉ महंत आज अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया. लोगों के साथ वे कतार में खड़े हुए. फिर बारी आने के बाद अपने मत का उपयोग किया.
इसके बाद डॉ महंत सक्ती पहुंचकर नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित अनेक लोगों से मतदान संबंधी चर्चा किया. साथ ही पूरे क्षेत्र में शांति से हो रहे मतदान की जानकारी ली.