कानपुर. बीता दिनों चिड़ियाघर में बब्बर शेर पटौदी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वह बर्ड फ्लू से पीड़ित था. चिड़ियाघर के जंगल सफारी परिसर में कुछ दिनों पहले मोर की मौत हुई है. इसकी जांच में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. वहीं शनिवार को पक्षियों के बाड़े में सुर्खाब पक्षी की मौत हो गई है. जिसके बाद जू में हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि प्रदेश में बर्ड फ्लू फैल रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर सतर्कता बरती जा रही है.

जानकारी के मुताबिक किचिड़ियाघर के आसपास एक से दो किलोमीटर के दायरे में आने वाली मीट की दुकानों को बंद करने की तैयारी की गई है. वहीं, चिड़ियाघर के प्रशासनिक अफसरों ने सुर्खाब पक्षी की पूरी बॉडी को सैंपल के तौर पर जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिया है. वहां के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एंड एनिमल डिजीज में सुर्खाब की मौत के कारण पता लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर जू के ‘पटौदी’ शेर की मौत : मचा हड़कंप, 20 मई तक प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों को किया गया बंद
20 मई तक बंद किए गए हैं चिड़ियाघर
बता दें कि बीते 15 मई को गोरखपुर जू के ‘पटौदी’ शेर की मौत हो गई थई. बीते कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था. इलाज के लिए उसे कानपुर के चिड़ियाघर रेफर किया गया था. पटौदी के लिवर और पैंक्रियास में गंभीर संक्रमण पाया गया था. इधर गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू के चलते प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों को 20 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि चिड़ियाघरों को बंद करने का फैसला गोरखपुर जू में बीते दिनों बाघिन की एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा से मौत होने के बाद लिया गया था. बुधवार को जू से 13 सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें