Rajasthan Politics: रिश्वत मामले में गिरफ्तार भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आक्रामक रुख अपनाया है। भाजपा के बांसवाड़ा कार्यालय की ओर से शहर में कई स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है रिश्वतखोर विधायक के खिलाफ जन आंदोलन। यह जन आंदोलन 18 मई को कुशलबाग मैदान में आयोजित किया गया।

सांसद राजकुमार रोत का तीखा विरोध
इन होर्डिंग्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “बांसवाड़ा जिले के भाजपा नेता इस हद तक गिर जाएंगे, यह सोचा भी नहीं था।” रोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर विधायक को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
कोर्ट की अवमानना का आरोप
सांसद रोत ने जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शहर के 15 से अधिक स्थानों पर होर्डिंग्स लगाकर बागीदौरा विधायक को दोषी ठहरा दिया है, जो न्यायिक प्रक्रिया और कोर्ट की अवमानना के समान है। उन्होंने प्रशासन से ऐसी “घिनौनी राजनीति” करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
षड्यंत्र में फंसाया गया है विधायक- रोत
राजकुमार रोत ने भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा, “जनता को पहले से शक था कि यह सब भाजपा नेताओं का षड्यंत्र है। अब इन होर्डिंग्स और आंदोलनों से यह साफ हो चुका है कि विधायक को साजिश के तहत फंसाया गया है।”
मामला क्या है?
बागीदौरा से बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को 4 मई को 20 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में एसीबी ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि विधायक ने खनन से जुड़े तीन सवाल विधानसभा में नहीं उठाने की एवज में 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो बाद में 20 लाख रुपये में तय हुई। इस मामले में एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें जयकृष्ण पटेल अपने चचेरे भाई विजय पटेल के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विजय बैग को विधायक के पीए रोहित मीणा को सौंपता है, जो बाद में स्कूटी से विधायक आवास से निकलता नजर आता है।
पढ़ें ये खबरें
- क्या है पैरेस्थीसिया? कहीं आपको भी तो नहीं है ये बीमारी?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी की जांच तेज, 4 अगस्त को होगी सुनवाई
- 3 साल में 3000 से अधिक जहरीले सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू, सर्प मित्रों ने कहा – सांप दिखने पर मारे नहीं, जिला प्रशासन को दें सूचना
- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत: दो कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, मंजर देख कांप उठेगी रूह
- छत्तीसगढ़ की स्वच्छता में लंबी छलांग: स्वच्छता सर्वे में शामिल 169 में से 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग, रायपुर को मिला सेवन स्टार सम्मान