कुंदन कुमार/पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह आज अपने पार्टी का विलय प्रशांत किशोर की पार्टी  जन सुराज पार्टी में कर लिया है और उसके बाद बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव आ गया है. लोग ऐसे ही इधर से उधर करते रहेंगे, भटकते रहेंगे. 

‘तेजस्वी यादव के पक्ष में सुनामी है’

वहीं, उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, जिन लोगों की राजनीतिक हैसियत सामने खड़ा होकर तेजस्वी यादव से लड़ने का नहीं है. वह लोग इस तरह का काम बिहार में कर रहे हैं और भाजपा के बी टीम बनाकर वह लोग इधर-उधर भटक रहे हैं, घूम रहे हैं. बिहार की जनता सब कुछ जानती है और इस बार तेजस्वी यादव के पक्ष में बिहार में सुनामी है. 

‘महागठबंधन की महाजीत होने वाली है’ 

आगे उन्होंने कहा कि जनता तेजस्वी यादव के साथ है और आप देखिएगा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की महाजीत होने वाली है और जनता तेजस्वी यादव का साथ देने का काम करेगी. यह लोग कितनी भी बड़ी पार्टी बना ले. एक दूसरे से मिलने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क दुर्घटना में एक महिला की हुई मौत, 2 की स्थिति नाजुक