लखनऊ. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी को लठैतवाद बताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘परिवारवादी समाजवाद’ अब बदल चुका है. परिवारवादी समाजवाद ‘लठैतवाद’ में बदल चुका है.

दरअसल, बीते दो दिन से यूपी की सियासत में डीएनए को लेकर राजनीति हो रही है. जिसकी शुरुआत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के एक बयान से हुई है. जिसे सपा मीडिया सेल ने और बढ़ावा दे दिया. सपा ने कहा था कि ‘ब्रजेश पाठक का खुद का DNA सोनागाछी और GB रोड का है, उन्हें खुद नहीं पता कि उनका असली DNA क्या है, कहां का है और किसका है. इसीलिए कुंठाग्रस्त होकर वे सबके DNA पर सवाल उठाते हैं? दरअसल पाठक जी इतनी पार्टियां बदल चुके हैं और इतने DNA से युक्त हो चुके हैं कि भ्रमित हैं. ब्रजेश पाठक अपना DNA चेक करवाकर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें तो हम अभियान चलाकर ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी और GB रोड के रेगुलर कस्टमर्स से मिलान करवाएंगे, फिर ब्रजेश पाठक को उनका असली DNA का पता बताएंगे.’

इसे भी पढ़ें : इस बात को यहीं खत्म करिए! ‘DNA पॉलिटिक्स’ में अखिलेश की एंट्री, डिप्टी सीएम के खिलाफ सपा के बयान पर कही ये बात, ब्रजेश पाठक को भी दी नसीहत

हमारा डीएनए श्रीकृष्ण से संबंधित है- अखिलेश

मीडिया सेल के बयान के बाद वार-पलटवार का दौर भी चला. ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश और सांसद डिंपल यादव से सवाल पूछा है कि इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा! मामला यहीं तक नहीं रुका. पूरे माजरे पर अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडलरों को समझाने की बात कही. अखिलेश ने ब्रजेश पाठक से भी कोई बयानबाजी न करने और इस मामले को यहीं खत्म करने की अपील की. अखिलेश ने कहा कि “आपके दिए बयान से हमारी भावनाएं आहत होती हैं. हम यदुवंश हैं, यदुवंश का डीएनए श्री कृष्ण से है. हमारे डीएनए पर किया गया प्रहार हमें आहत करता है”.