कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. लोग वर्तमान सरकार से परेशान है, बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार जनता ने जो मन बनाया है, निश्चित तौर पर वह करके दिखाएगी.
‘किसके इशारे पर राजनीति कर रहे हैं’
वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जदयू पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. आरसीपी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, किसके इशारे पर यह दोनों आदमी एक साथ मिले हैं, किसके इशारे पर राजनीति कर रहे हैं. इस पर किसी भी तरह का टीका टिप्पणी हम नहीं कर सकते हैं.
‘बिहार में अफसर शाही नहीं थी’
वहीं, एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बार-बार कहते हैं कि 2005 से पहले कुछ नहीं था, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि 2005 से पहले जो भी प्रतियोगिता परीक्षा हुआ करती थी, कभी भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ करता था. बिहार में अफसर शाही नहीं थी.
‘जनता समय आने पर इन्हें जवाब देगी’
बिहार में रिटायर्ड अधिकारी शासन को नहीं चलाते थे. टायर्ड लोग मुख्यमंत्री नहीं थे. भ्रष्टाचार इतना नहीं था. यह बात भी उन्हें समझना चाहिए. सिर्फ बोल देने से कुछ होने वाला नहीं है. जनता ने सब कुछ देखा है और अभी क्या बिहार की स्थिति है. यह भी जनता समझ रही है. जनता समय आने पर इन्हें जवाब देगी.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें