शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार को ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमिपूजन किया। साथ ही वर्चुअल माध्यम से भोपाल नगर निगम द्वारा नीमच में स्थापित 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने राजा भोज के इतिहास की कहानी सुनाई। वहीं बीजेपी विधायक ने मंच से होशंगाबाद रोड का नाम बदलने की मांग की है।
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोज नर्मदा द्वार का भूमिपूजन और नीमच में नगर निगम भोपाल के सोलर प्लांट का लोकार्पण किया। मातु श्री नर्मदा महारानी के जय जयकार के साथ सीएम ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के पुत्र की तरह ही राजा भोज ने अपने साम्राज्य का संचालन किया। मुख्यमंत्री ने राजा भोज और राजवंश के इतिहास का वृत्तांत सुनाया। उन्होंने कहा कि हमने उज्जैन में उज्जैन का पूरा इतिहास बताया। पत्थरों पर शिल्प के माध्यम से, भोपाल के सभी 09 गेट पर भी प्रदेश के इतिहास का वर्णन होगा। मां नर्मदा का पवित्र वृतांत होगा।
ये भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार: CM डॉ मोहन ने दी बधाई, कहा- संस्कृत-साधना और तपस्वी जीवन की इस उपलब्धि से भावी पीढ़ियों को मिलती रहेगी प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने की कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ
सीएम डॉ मोहन ने भोज नर्मदा द्वार के भूमिपूजन के मौके पर राजा भोज के इतिहास की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि राजा भोज ने मां नर्मदा के पुत्र की तरह शासन किया। गौरवशाली इतिहास को पाठ्यक्रम में लाएं ताकि इनके बारे में जानकारी मिल सके। हमारे गेटों पर गौरवशाली इतिहास दिखना चाहिए। पत्थर पर मां नर्मदा की चीजें उकेरी जाएगी। 9 देवियों के आधार पर भोपाल में 9 गेट बनाया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ने भारत की बेटी, सेना की शान सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ भी की।
बीजेपी विधायक बोले- लुटेरों के नाम पर नहीं होना चाहिए नाम
हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंच से होशंगाबाद रोड का नाम मां नर्मदा के नाम पर रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि लुटेरे होशंग शाह के नाम पर शहर के किसी भी स्थल की पहचान नहीं होना चाहिए। भोपाल का बड़ा तालाब नवाबों ने नहीं बनाया, बल्कि राजा भोज ने बनाया है। शहर के द्वार का भोज नर्मदा नाम रखकर शहर की शान बढ़ाने का काम किया है। भोपाल में कुल 08 भव्य द्वार बनाए जाएंगे, इमसें 7 हुजूर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे। सीएम डॉ मोहन ने रातापानी अभ्यारण बनाकर जनता और शेरों को पास लाने का काम किया है। राजधानी का दायरा बढ़ाया जा रहा है। 5 जिलों को मिलकर ताकतवर बनाया जायेगा। अमृत 2 के तहत देश विकास कर रहा है।
ये भी पढ़ें: सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने कमेटी गठित, किसानों को बैंकों से लोन और अनुदान के लिए करेगी सिफारिश
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के साथ होगा आत्मनिर्भर नगर निगम- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भोपाल में 09 भव्य गेट का निर्माण होगा। ऐसे महान राजा के सम्मान में गेट बन रहा है, जिनका नाम राजा भोज है। उन्हें अब उनका सम्मान मिल रहा है। गेट से जब प्रवेश करेंगे तो राजा भोज की नगरी की भव्यता दिखाई देगी। नीमच का सोलर प्लांट आत्म निर्भर नगर निगम का पहला कदम है। खेल में भी मध्यप्रदेश रिकॉर्ड बना रहा है। देश में चौथा स्थान प्रदेश को मिला है। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बेहतर काम किया है।
इंदौर के इतिहास को भी विश्व स्तर पर बताया जाएगा
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि मैं इंदौर में गेट बनाने के लिए भी पहल करूंगा। सीएम से सलाह लेकर इंदौर के इतिहास को भी विश्व स्तर पर बताया जाएगा, पहले यह शुरुआत इंदौर से हुई थी। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के तहत सीएम डॉ मोहन के नेतृत्व में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के साथ आत्मनिर्भर नगर निगम भी होगा। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें