Delhi Sarojini Nagar Market: दिल्ली के मशहूर मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट में बुलडोजर (Bulldozer) गरजा है। 17-18 मई की दरम्यानी अचानक रात के अंधेरे में अचानक न्यू दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने सैकड़ों पुलिसवालों और तीन जेसीबी मशीनों के साथ मार्केट में हुए अतिक्रमण पर धावा बोल दिया.। इससे सैकड़ों दुकानदारों की नींद उड़ा दी। बिना किसी पूर्व सूचना के शुरू हुई इस बुलडोजर कार्रवाई ने दुकानदारों को सकते में डाल दिया। बिना सूचना इस तरह की कार्रवाई से व्यापारियों ने नाराजगी जताई है।

डोनाल्ड ट्रंप का ‘जेहादी प्रेम’: व्हाइट हाउस के सलाहकार बने दो पूर्व आतंकी, एक का तो लश्कर और अल-कायदा से रहा है लिंक

सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने NDMC की कार्रवाई के खिलाफ सवाल उठाया है। दुकानदारों ने कहा कि जब उनकी दुकानें कानूनी हैं, तो बिना नोटिस के यह कार्रवाई क्यों? एनडीएमसी का एक्शन गैर कानूनी है। दुकानदारों का आरोप है कि यह कार्रवाई गैरकानूनी थी और अनाधिकृत वेंडरों की मिलीभगत से की गई है।

‘टीम इंडिया’ तैयार : पाकिस्तान की पोल खोलने जा रहे भारतीय सांसदों के 7 डेलिगेशन में कौन-कौन से चेहरे ? 33 मुल्कों में भारत का पक्ष रखने इन मुस्लिम चेहरों को भी मिला मौका

दरअसल मार्केट बंद होने के बाद रात 12 बजे NDMC के दर्जनों कर्मचारी, दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान और अधिकारी अचानक सरोजनी नगर पहुंचे. तीन जेसीबी मशीनों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण हुए हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया। जब तक दुकानदारों को इसकी भनक लगी, तब तक कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया जा चुका था।

‘मोदी-शाह और राजनाथ की जोड़ी ‘फुस्सकी बम’, संजय राउत का पीएम मोदी पर हमला, कहा- घर में घुसकर मारेंगे, ये बहुत बड़ा मजाक

सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदार अपनी दुकानों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। उल्टा बीच में आने वालों को पुलिस ने डंडों से पीटकर भगा दिया।

Hyderabad Fire: हैदराबाद में 17 लोग जिंदा जल गए, चारमीनार के पास गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

करीब 1100 दुकानें कानूनी 

सरोजिनी नगर मार्केट में मेन और मिनी मार्केट मिलाकर करीब 450 मुख्य दुकानें हैं। इसके अलावा, 628 ऑथराइज्ड रेहड़ी-पटरी दुकानें हैं, उन्हें कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है। सरोजिनी  नगर मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि 1952 में स्थापित इस मार्केट में ज्यादातर दुकानें पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को दी गई थीं, जिन्हें नीचे दुकान और ऊपर मकान आवंटित किया गया था। दुकानदारों ने सवाल उठाया कि जब उनकी दुकानें कानूनी हैं, तो बिना नोटिस के यह कार्रवाई क्यों? उनका आरोप है कि अनधिकृत वेंडरों के साथ साठगांठ कर NDMC ने यह गैरकानूनी कदम उठाया।

भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया VIDEO, बोली- पाक को ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी

एशिया के सबसे बड़े बाजारों में शुमार सरोजिनी नगर मार्केट

एशिया के सबसे बड़े बाजारों में शुमार सरोजिनी नगर मार्केट 1952 में बसाया गया था। तब पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को यहां बसाने के लिए दुकानें और मकान दिए गए थे। यह मार्केट आज दिल्ली की शान है, जहां हर दिन हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। इस कार्रवाई ने मार्केट की रौनक पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m