लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर अपने फैसले को बदला है. मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने के बाद अब फिर से उन्हें ‘हाथी’ की सवारी यानी बसपा में वापसी करने का मौका मिला है. आकाश को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये फैसला पार्टी की हाईलेवल मीटिंग लेने के बाद लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- इस बात को यहीं खत्म करिए! ‘DNA पॉलिटिक्स’ में अखिलेश की एंट्री, डिप्टी सीएम के खिलाफ सपा के बयान पर कही ये बात, ब्रजेश पाठक को भी दी नसीहत
बता दें कि मायावती ने आकाश आनंद की जगह अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी थी. आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि इस फैसले के पीछे की वजह आकाश आनंद की पत्नी अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं. मायावती ने आकाश आनंद के ससुर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था.
इसे भी पढ़ें- Haldiram’s, Domino’s, McDonald’s जैसे 12 संस्थानों को खाद्य विभाग का नोटिस, खाने की घटिया क्वॉलिटी को लेकर हुई कार्रवाई
वहीं आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने के बाद मायावती के फैसले को भी आकाश आनंद के ससुर के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा था. फैसले को लेकर यह भी कहा जा रहा था कि आकाश आनंद के निर्णयों को पत्नी का प्रभाव प्रभावित कर सकता है. इसी आशंका की वजह से मायावती ने भतीजे को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें