कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में पशु तस्करी रोकने के लिए चलाई जा रही कार्रवाई के दौरान शनिवार देर रात पशु तस्करों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी पुलिस टीम पर तस्करों ने पिकअप चढ़ा दी, जिससे एक सिपाही की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने घेर लिया तो तस्करों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को मार गिराया. वहीं 2 लोग घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- पहले बाहर, अब फिर अंदर! अपने ही फैसले पर नहीं टिक पा रही ‘बहन जी’, आकाश आनंद को फिर दे दी बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि पुलिस को पुश तस्करी करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम ने पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने वाहन नहीं रोका और कांस्टेबल दुर्गेश सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें पुलिस वाले की जान चली गई. उसके बाद पुलिस ने तस्करों को घेर लिया.
इसे भी पढ़ें- डोली उठने से पहले उठी अर्थीः बारात आने से कुछ घंटे पहले दुल्हन की हुई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ कि खुशियां मातम में हो गई तब्दील…
वहीं अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर सलमान निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य तस्कर गोलू यादव निवासी तड़िया, थाना अलीपुर, जिला चंदौली और नरेंद्र यादव निवासी रमना, थाना चौबेपुर, वाराणसी के पैर में गोली लगी है. दोनों का इलाज चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें