Operation Seal: मोहाली. पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन सील के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. यह ट्रक चंडीगढ़ से हरियाणा जा रहा था और शराब की पेटियों से भरा हुआ था. पुलिस ने यह कार्रवाई मोहाली जिले के डेराबस्सी सब-डिवीजन के हंडेसरा क्षेत्र में की, जहां एक स्पेशल नाका लगाया गया था.
जैसे ही संदिग्ध ट्रक नाके के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने ट्रक को तेज़ी से भगाने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोका और तलाशी ली, तो ट्रक में 500 से अधिक शराब की पेटियां बरामद हुईं.
Also Read This: Punjab Weather Update: भीषण गर्मी के बीच लोगों को मिलेगी राहत, तीन दिन तक बारिश की संभावना

जब ट्रक चालक से शराब के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Operation Seal. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था.
Also Read This: केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, दो गाड़ियां जलकर हुई खाक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें