भारतीय संस्कृति वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीज़ों का उल्लेख मिलता है जिन्हें अत्यधिक पवित्र निजी और ऊर्जा से जुड़ा हुआ माना गया है इन्हें दूसरों को देना न केवल अशुभ माना गया है बल्कि इससे देने वाले व्यक्ति की ऊर्जा सौभाग्य और सुख-शांति में भी कमी आ सकती है यहाँ कुछ ऐसी प्रमुख वस्तुएं दी जा रही हैं जिन्हें दूसरों को देने से बचना चाहिए.

Also Read This: ले आए हैं ढेर सारे कच्चे आम? घबराएं नहीं, इन आसान टिप्स से घर पर ही पकाएं स्वादिष्ट आम…

झाड़ू

झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है इसे किसी को देना धन हानि और दरिद्रता का कारण बन सकता है

कंघी

यह व्यक्ति की निजी ऊर्जा और विचारों का प्रतीक होती है अपनी इस्तेमाल की हुई कंघी किसी को देना मानसिक तनाव और रिश्तों में खटास ला सकता है

तुलसी का पौधा

तुलसी माता का रूप मानी जाती हैं और इनका स्थान पवित्र होता है तुलसी का पौधा किसी को देने से घर की सकारात्मक ऊर्जा कम हो सकती है

Also Read This: Parenting Tips: बचपन से बच्चों में डालें ये आदतें, ताकि बढ़े उनका आत्मविश्वास

पेन या किताबें

ये शिक्षा और बुद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं लगातार इन्हें दूसरों को देना आपके अपने ज्ञान या तरक्की को प्रभावित कर सकता है विशेषकर बिना सोच-समझे या भावुक होकर देना

रूमाल या कपड़े

इनमें व्यक्ति की ऊर्जा पसीना और भावनाएं समाहित होती हैं इन्हें देना या लेना रिश्तों में दूरी या नकारात्मकता ला सकता है

नकद पैसे रात के समय

रात में पैसे देना आर्थिक संकट ला सकता है यह लक्ष्मी के अपमान के समान माना गया है

सोने-चांदी के गहने

इन्हें बिना विशेष कारण के देना अपनी भाग्यशाली ऊर्जा को किसी और को देना माना जाता है

Also Read This: Lychee Ice Cream Recipe: गर्मी में घर पर बनाएं स्वादिष्ट और ताज़गी से भरपूर लीची आइसक्रीम, यहां जानिए बनाने का आसान तरीका…