शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब परोसने को लेकर क्लब और रिसॉर्ट पर छापेमार कार्रवाई की गई। जिससे होटल और ढाबों में हड़कंप मच गया। विभाग ने 30 पर केस दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के कई क्लबों और रिसॉर्ट में अवैध शराब परोसा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार की रात आबकारी विभाग ने कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: भोपाल में ढाबा कर्मचारियों की गुंडागर्दी: NSUI नेता से की मारपीट, पाइप से सिर-पीठ पर किया हमला, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया केस
भोपाल के बैरागढ़, इंदौर रोड, कोकता बायपास और रायसेन रोड, संभाला रिसोर्ट, वॉटरविले, मोक्ष क्लब, सम्राट ढाबा, लक्स रेस्टोरेंट, जीसी रेस्टोरेंट, शामियाना पर कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग ने करीब 30 होटल-ढाबों और रिसॉर्ट पर केस दर्ज किया है। फिलहाल आबकारी विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है।
ये भी पढ़ें: शराब दुकानदार की दादागिरी ! दुकान के आगे-पीछे खोले काउंटर, विरोध में सड़क पर उतरे रहवासी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें