Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में सोमवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-48 पर स्वागत वाटिका रोड के पास एक तेज रफ्तार गैस टैंकर आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक अंदर ही फंस गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही खेरवाड़ा पुलिस और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कैबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन के अचानक ब्रेक लगाना सामने आया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि गैस टैंकर से कोई रिसाव नहीं हुआ, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए धीरे-धीरे ट्रैफिक को सुचारू किया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खेरवाड़ा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था की मांग की है। लोगों का कहना है कि गैस टैंकर जैसे खतरनाक वाहनों की आवाजाही के बीच, ऐसी किसी भी दुर्घटना में अग्निशमन सेवा की तत्काल जरूरत पड़ सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘तुम न मेरे सामने ही’…14 साल की बेटी के सामने बाप ने रखी गंदी डिमांड, हैरान कर देगी ‘कलयुगी बाप’ की करतूत
- दो पत्नियों से परेशान हुआ भिखारी: कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरे भीख मांगने के बिजनेस पर पड़ रहा असर, कमाई जान रह जाएंगे दंग
- युवा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल: मितेंद्र दर्शन सिंह बने राष्ट्रीय महासचिव, MP में जल्द होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- ‘समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप
- CG PSC 2021 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- जिन अभ्यर्थियों पर नहीं है चार्जशीट, उन्हें 60 दिन में दी जाए नियुक्ति