Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में सोमवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-48 पर स्वागत वाटिका रोड के पास एक तेज रफ्तार गैस टैंकर आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक अंदर ही फंस गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही खेरवाड़ा पुलिस और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कैबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन के अचानक ब्रेक लगाना सामने आया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि गैस टैंकर से कोई रिसाव नहीं हुआ, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए धीरे-धीरे ट्रैफिक को सुचारू किया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खेरवाड़ा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था की मांग की है। लोगों का कहना है कि गैस टैंकर जैसे खतरनाक वाहनों की आवाजाही के बीच, ऐसी किसी भी दुर्घटना में अग्निशमन सेवा की तत्काल जरूरत पड़ सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- पीएम मोदी 22 मई को अंबिकापुर और उरकुरा रेलवे स्टेशन का कर सकते हैं लोकार्पण
- Muzaffarpur Crime News : चोरी की मोटरसाइकिल और स्मैक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
- आज ही के दिन भारत ने ‘स्माइलिंग बुद्धा’ मिशन को दिया था अंजाम, बना था दुनिया की 6वीं परमाणु शक्ति ; पहलगाम हमले के बाद से ‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी पर पुनर्विचार करने की उठने लगी है मांग
- पूर्व विधायक की प्रतिमा पर पोती कालिख: कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
- Kaimur Home Guard Physical Test : शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित, कंपनी पर कार्रवाई