बिहटा। पटना जिले के बिहटा प्रखंड स्थित पथलौटिया गांव के रहने वाले बिहार पुलिस के चालक हवलदार मिथिलेश कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद समाचार से गांव और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया

रविवार सुबह जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पथलौटिया लाया गया, तो गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। हर कोई उनकी बहादुरी और सेवा भाव की चर्चा करता नजर आया। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट ले जाया गया, जहां हजारों लोगों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों के मुख से बार-बार यही स्वर गूंज रहा था “शहीद मिथिलेश कुमार अमर रहें!”

2020 में हुआ था विवाह

मिथिलेश कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। दो बड़े भाई गांव में रहकर खेती बाड़ी करते हैं। मिथिलेश 2017 में बिहार पुलिस में चालक हवलदार के पद पर पूर्णिया जिला बल में नियुक्त हुए थे। वर्ष 2020 में उनका विवाह मधु कुमारी से हुआ था। उनके परिवार में एक 4 साल की बेटी अंशी कुमारी है और उनकी पत्नी मधु कुमारी इस समय 4 माह की गर्भवती हैं।

अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी मधु कुमारी और गांव की महिलाएं बेसुध हैं। उनके पिता बृजनंदन राय ने नम आंखों से अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया। गांव वालों के अनुसार, मिथिलेश एक मिलनसार, मेहनती और जिम्मेदार बेटा था, जिसकी कमी अब हमेशा महसूस की जाएगी।