सुल्तानपुर. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. भाजपा पर हमला करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, भाजपा सरकार की ओर से पाकिस्तान पर हमले का फैसला लिया गया तो फिर बैक नहीं होना चाहिए था. पाकिस्तान से युद्ध का मामला अपने आप में टांय-टांय फिस्स हो गया, जो मजाक बनकर रह गया.

इसे भी पढ़ें- पहले बाहर, अब फिर अंदर! अपने ही फैसले पर नहीं टिक पा रही ‘बहन जी’, आकाश आनंद को फिर दे दी बड़ी जिम्मेदारी

आगे स्वामी प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर केवल मजाक बना. बहनों के सिंदूर का मजाक उड़ाया गया. भाजपा सरकार सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए समय-समय पर कुचक्र रचती है. तमाम अमर सपूत, नौजवानों और पर्यटकों ने जो अपनी शहादत दी थी, उसका माखौल उड़ाया गया.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ राज में बदमाश बेखौफ! पशु तस्करों ने पुलिसकर्मी को रौंदा, फिर मुठभेड़ में 1 को किया तस्कर ढेर, 2 घायल

इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि 24 घंटे के अंदर दोनों देशों ने एकाएक युद्ध विराम की घोषणा कर दी. ऐसा लगता है कि जैसे यह मिलीभगत का खेल रहा हो. आतंकवादियों के सफाए तक यह जंग जारी रहनी चाहिए थी.