कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक चालक और महिला सूबेदार के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान युवक ने सूबेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, महाराज बाड़े पर बाइक सवार और महिला पुलिसकर्मी सूबेदार के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। नियमों को ताक पर रखकर रॉन्ग साइड आ रहे एक बाइक पर दो युवको को चेकिंग पॉइंट पर खड़ी महिला सूबेदार वंदना रावत ने रोक लिया। बस फिर क्या था, युवक आग बबूला हो गया और सूबेदार को खरी खोटी सुनने लगा। यहां तक की उसकी वर्दी उतरवा देने तक की धमकी दे डाली और सड़क पर ही बैठ गए।

इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखते ही लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, महिला अपनी जिद्द पर अड़ी रही और बाइक सवार युवक के खिलाफ 500 रूपए की चालानी कार्रवाई कर डाली।

हालांकि हंगामा करने वाले युवक ने महिला सूबेदार से अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है। 35 सेकंड का वायरल वीडियो पुलिस अधिकारी तक जा पहुंचा है। इस मामले में ASP निरंजन शर्मा ने हंगामा कर रहे युवक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश डीसीपी ट्रैफिक को दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H