प्रवीण साहू, अभनपुर। रकम दुगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से करीब 16 लाख रुपये की ठगी की थी। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोबरा नवापारा का है।


जानकारी के अनुसार, आरोपी सुनील कंसारी, निवासी गोबरा नवापारा ने प्रार्थी को एक लोकलुभावन स्कीम का झांसा दिया। उसने दावा किया कि यदि प्रार्थी उसके बताए अनुसार पैसे निवेश करता है तो वह कुछ ही समय में रकम दुगुनी करके लौटा देगा। आरोपी की बातों में आकर प्रार्थी ने 1 सितंबर 2020 से 1 जुलाई 2024 के बीच अलग-अलग तिथियों में नगद और ऑनलाइन माध्यम से कुल 15 लाख 94 हजार 390 रुपये दे दिए।
पैसा लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगा और रकम वापस नहीं लौटाई। जब प्रार्थी ने बार-बार पैसे लौटाने की मांग की तो आरोपी ने इंकार कर दिया। इसके बाद प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी सुनील कंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें