परवेज खान, शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भू-माफिया हजारों बीघा जमीनों पर काबिज हो गए हैं. लेकिन अब इस भू-माफियाओं की खैर नहीं, क्योंकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल, दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे सिंधिया ने प्रेस वार्ता के दौरान जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और भूमाफिया के कब्जे पर चिंता जाहिर की.

इसे भी पढ़ें- ‘मंत्री जी दो-दो महीने हो जाते हैं…’, सफाईकर्मियों को समय से नहीं मिल रहा वेतन, मिनिस्टर इंदर सिंह परमार से लगाई गुहार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हजारों बीघा जमीनें भूमाफियाओं के कब्जे में हैं. प्रशासन को इन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी माना कि जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि को-ऑपरेटिव बैंक को दिए गए 50 करोड़ रुपये की निगरानी सख्ती से की जाए. अन्यथा फिर से भ्रष्टाचार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- होटल वालों ने पानी की बोतल पर ली 1 रुपए GST, ग्राहक ने उठाया ये कदम, अब लौटाने पड़े 8 हजार

बता दें कि जिला सहकारी बैंक में 100 करोड़ रुपये गबन हुआ था. इसके बाद शासन की ओर से बैंक को 50 करोड़ रुपये दिए गए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H