Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के कनवास कस्बे में रविवार को हुई एक मैकेनिक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और एक दुकान में आग भी लगा दी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
बाइक की नंबर प्लेट को लेकर हुआ विवाद
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर मैकेनिक संदीप शर्मा और आरोपी अतीक के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि अतीक ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की तलाश में नाकाबंदी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतीक की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और उसकी तलाश जारी है। अतीक एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इससे पहले वह कनवास क्षेत्र के भाजपा नेता कौशल सोनी पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था और कुछ दिन पहले इलाके के एक शराब ठेके पर भी गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है।
इलाके में तनाव, पुलिस ने की शांति की अपील
घटना के बाद से कनवास में तनाव व्याप्त है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने लोगों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घटनास्थल के लिए रवाना
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कनवास रवाना हो गए हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और सभी आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री नागर ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।
पढ़ें ये खबरें
- उत्तर प्रदेश में सर्दी का डबल अटैक, पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा मौसम, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, मुस्लिम कट्टरपंथियों ने पहले चाकुओं से गोद डाला फिर ऑटो लूटकर फरार, 25 दिन में 8वीं हत्या
- MP Morning News: CM डॉ मोहन यादव आज करेंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ, भोपाल में गौमांस मामले को लेकर आज प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम
- 13 January History : पहली बार रेडियो का हुआ प्रसारण… महात्मा गांधी का आखिरी आमरण अनशन की शुरुआत… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- बक्सर में 13 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप, 20 पदों पर होगी सीधी भर्ती, बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

