Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के कनवास कस्बे में रविवार को हुई एक मैकेनिक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और एक दुकान में आग भी लगा दी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
बाइक की नंबर प्लेट को लेकर हुआ विवाद
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर मैकेनिक संदीप शर्मा और आरोपी अतीक के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि अतीक ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की तलाश में नाकाबंदी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतीक की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और उसकी तलाश जारी है। अतीक एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इससे पहले वह कनवास क्षेत्र के भाजपा नेता कौशल सोनी पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था और कुछ दिन पहले इलाके के एक शराब ठेके पर भी गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है।
इलाके में तनाव, पुलिस ने की शांति की अपील
घटना के बाद से कनवास में तनाव व्याप्त है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने लोगों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घटनास्थल के लिए रवाना
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कनवास रवाना हो गए हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और सभी आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री नागर ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।
पढ़ें ये खबरें
- सेवा पर्व से बचेगा पर्यावरण! 16 दिन में 15 लाख पौधे लगाएगी योगी सरकार, सर्वाधिक लक्ष्य वाले राज्यों की लिस्ट में UP का दूसरा नंबर
- कोलार थाने के कोर्ट मुंशी पर वकीलों ने लगाए गंभीर आरोप, जिला अभिभाषक संघ ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
- MBBS-BDS की खाली सीटों के लिए आज से द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू, 17 सितंबर तक होगा नया पंजीयन
- CG News: पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में कॉलर पकड़कर भिड़े हवलदार, एक दूसरे की कर दी पिटाई… बना Video
- Bihar Morning News : जेपी नड्डा लेंगे बीजेपी कोर कमेटी बैठक, आज सासाराम में बांसुरी स्वराज, BPSC की आज प्रारंभिक परीक्षा, JDU कार्यालय में जन सुनवाई, आप पार्टी की बैठक , कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…