मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो किसान नेता राकेश टिकैत को आतंकवाादी और देशद्रोही बताते हुए सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपये देने की बात कहते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में अमित चौधरी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

वायलर वीडियो में अमित चौधरी ने कहा कि राकेश टिकैत की मानसिकता बिल्कुल खराब हो चुकी है. जोकि ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. व्यापारी देश की हड्डी है. व्यापारी किसान के लिए देवता का रूप है. उनके उत्पाद की फसल को सही कीमत दिलाता है. व्यापारी ही देश की जीडीपी की पूरी भूमिका में है. अगर हमारे देश में व्यापारी नहीं है तो पूरा देश ही नहीं है. इकोनॉमी ही खत्म हो जाएगी. बार-बार गलत स्टेटमेंट देना राकेश टिकैत की आदत बन गया है. वो बिल्कुल पागल हो गया है. जिस तरह से कोई पागल कुत्ता काट न ले, तो उसका इंतजाम किया जाता था.

राकेश टिकैत को बताया स्लीपर सेल

अमित चौधरी ने कहा कि मैं समझता हूं राकेश टिकैत जोकि देशद्रोही है, आतंकवादी है, स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा है. तो कहीं न कहीं हमारे यूनियन या संगठन के लोगों को पगड़ी उतारने से काम नहीं चलेगा. ये तो बार-बार इस तरह की हरकतें करता रहेगा. मैं समझता हूं कि ऐसे आदमी का सिर कलम कर देना चाहिए और जो भी व्यक्ति इसका सिर कलम करेगा. उसे भारतीय किसान अटल की तरफ से 5 लाख का इनाम दिया जाएगा.

‘मैं ही इसका सिर कलम कर दूंगा’

उन्होंने कहा कि क्योंकि जब कोई पागल हो जाए. देश को इस तरह नुकसान पहुंचाए. देश के व्यापारी के लिए इस तरह की सोच रखे कि मैं इनका इंतजाम कर दूंगा. ये क्या किसानों और व्यापारी का इंतजाम करेगा. देश के व्यापारियों के लिए इस तरह की सोच कि ये व्यापारियों का इंतजाम करेगा. अगर मौका मिला तो मैं ही इसका सिर कलम कर दूंगा. जो भी व्यक्ति करेगा उसे 5 लाख का नाम दिया जाएगा.

2 मई को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की थी टिप्पणी

इधर, इस मामले में भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर पुलिस ने अमित चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि 2 मई को राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्हें जनाक्रोश का सामना करना पड़ा था. इस बीच धक्का-मुक्की हुई और उनके सिर पर किसी ने झंडा मारा और उनकी पगड़ी उछलकर गिर गई थी.