RR vs PBKS IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया है। जयपुर के होम ग्राउंड यानी सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद टीम ने नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (57 रन) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 209 रन ही बना सकी और पंजाब ने 10 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

बता दें कि इस जीत के साथ ही पंजाब के 17 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच गई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ही 76 रनों की साझेदारी कर ली थी। हरप्रीत बरार ने वैभव को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जो 15 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भी यशस्वी नहीं रुके और उन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, पचासा लगाने के बाद ही वह अपना विकेट गंवा बैठे और 25 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। 

यशस्वी और वैभव ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी और तीन ओवर में ही राजस्थान ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद राजस्थान की लय गड़बड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। संजू सैमसन 20 रन और रियान पराग 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जड़ा, लेकिन बीच के ओवर में धीमी बल्लेबाजी से राजस्थान का जरूरी नेट रन रेट बढ़ा गया जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा। 

राजस्थान को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी, लेकिन मार्को यानसेन ने पहले जुरेल को आउट किया जो 31 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने हसरंगा को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। यानसेन के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। राजस्थान के लिए क्वेना मफाका दो गेंदों पर आठ रन और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शुभम दुबे सात रन बनाकर नाबाद लौटे। 

पंजाब के लिए दूसरी इनिंग में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई और मार्को यानसेन को 2-2 सफलता मिली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H