मिथलेश गुप्ता, जशपुर। जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चकमा दे रहा कुख्यात लुटेरा रतन लकड़ा आखिरकार ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तीन अलग-अलग लूट की वारदातों में शामिल इस शातिर अपराधी को जशपुर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एंबुश लगाकर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। रतन लकड़ा के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के कुल 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल को थाना बगीचा क्षेत्र में एक ही दिन तीन लूट की घटनाएं सामने आई थी। पहली घटना में सराईटोली निवासी प्रकाश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मारोल साप्ताहिक बाजार में गल्ला खरीदने गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह दुकान पर अकेला था, तभी तीन अज्ञात युवक अपाचे बाइक से आए और कट्टा दिखाकर उसका 46,700 रुपये नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
दूसरी घटना में फिरोजपुर निवासी सतीश यादव, जो यूएस एग्रो सीड कंपनी में काम करता है, ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कंपनी के काम से ग्राम गुरमाकोना गया था, जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उसके पर्स में रखे 1800 रुपये और मोबाइल लूट लिए।
तीसरी घटना ग्राम अलोरी सोनक्यारी में हुई, जहां एक व्यापारी से कट्टा दिखाकर 45 हजार रुपये लूटे गए। इस घटना की रिपोर्ट सोनक्यारी चौकी में दर्ज की गई थी।
एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
सिलसिलेवार तीन लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पांच विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान पहले आरोपी अमेरिकन पैंकरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दूसरे आरोपी धनेश्वर को कोरबा पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
रतन लकड़ा की तलाश में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मेहनत
तीसरे आरोपी रतन लकड़ा (26 वर्ष) की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की थी। आरोपी इतना शातिर था कि लगातार अपना लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को खबर मिली कि आरोपी सोनक्यारी निवासी कमल कुजूर और नारायणपुर निवासी अशोक के संपर्क में है।
पुलिस ने इन दोनों पर निगरानी रखी और 17 मई को इनपुट मिला कि तीनों एक साथ मोटरसाइकिल से सोनक्यारी की ओर जा रहे हैं। तीन टीमों ने एक रणनीति के तहत घेराबंदी की। जैसे ही तीनों सोनक्यारी में कमल कुजूर के घर पहुंचे, घात लगाकर बैठी पुलिस टीम ने रतन लकड़ा को धर दबोचा। उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया। आरोपी रतन लकड़ा रायगढ़ जिले के कापू थाना के चितमाड़ा का निवासी है।
पूछताछ में रतन लकड़ा ने तीनों लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। साथ ही उसने यह भी बताया कि ग्राम सोनक्यारी से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और ग्राम मरोल में लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक को पत्थलगांव के कुमेकेला से चोरी किया था।
आरोपी के खिलाफ 16 आपराधिक मामले हैं दर्ज
रतन लकड़ा आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ थाना सन्ना, कोरबा, बतौली, लखनपुर और सीतापुर में चोरी व लूट के कुल 16 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से कुछ मामलों में वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। अब उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें